प्रोफेसर (डॉ.) गजेंद्र कुमार त्यागी ( जी.के. त्यागी ) बने द टैक्रॉलाजीकल इंस्टीटयूट ऑफ टैक्सटाईल एण्ड साईसेज ( टी. आई. टी. एण्ड एस. ) के निदेशक
प्रोफेसर (डा.) गजेंद्र कुमार त्यागी (जी.के त्यागी) बने द टैक्रॉलाजीकल इंस्टीटयूट ऑफ टैक्सटाईल एण्ड साईसेज (टी. आई. टी. एण्ड एस.) के निदेशक {बिरला समूह द्वारा सन् 1943 से स्थापित देश के प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकीय संस्थान द टैक्रॉलाजीकल इंस्टीटयूट ऑफ टैक्सटाईल एण्ड साईसेज भिवानी के प्रो. डा. जी.के त्यागी के रूप में नया निदेशक मिला है।} 36 वर्षों से अधिक अवधि का शैक्षणिक, शोध तथा औद्योगिक के साथ-साथ स्मृद्ध प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रो. त्यागी न केवल भारत व ऐशिया अपितू विश्व के टैक्सटाईल टैक्रोलोजी जगत के चुनिंदा तकनीकी शिक्षा विदों एवं शोध वैज्ञानिकों में है। इन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से प्रोद्योगिकी स्नातक तथा टीआईटीएस से प्रोद्योगिकी स्नातकोत्तर एवं शोध उपाधि पीएचडी की डिग्री टैक्सटाईल टैक्रोलोजी में की। डा. त्यागी ने प्रोफेसर टैक्सटाईल टैक्रोलोजी टीआईटी तथा निदेशक, एम. एल. भी. टैक., भीलवाड़ा राजस्थान में निदेशक राजकीय इंजीनियरींग कॉलेज, बीकानेर के साथ-साथ लोकसेवा आयोग के चयन समिति एवं अनेकों सरकारी, अद्र्धसरकारी एवं...