
टीआईटीएस कॉलेज ने प्राप्त की नैशनल डीजीटल लाईब्रेरी ऑफ इण्डिया की सदस्यता नॉडल ऑफीसर, अंग्रेजी प्रवक्ता डा. सुधीर नारायण सिंह एवं टीआईटी संस्था के निदेशक प्रो. डा. राजेन्द्र कुमार अनायत भिवानी, 10 जून। बिरला समूह द्वारा सन 1943 से स्थापित देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान द टैक्रॉजीकल इंस्टीटयूट ऑफ टैक्सटाईल एण्ड साईंसेज ने नैशनल डीजीटल लाईब्रेरी ऑफ इण्डिया की संस्थागत सदस्यता अर्जित की है। इस सदस्यता के तहत टीआईटी के इंजीनीयरींग के सभी छात्र, शोधार्थी एवं प्राध्यापक ऑनलाईन माध्यम से एनडीएल का नि:शुल्क लाभ उठा सकेंगे। नैशनल डीजीटल लाईब्रेरी ऑफ इण्डिया ने टीआईटी संस्था के अंग्रेजी प्रवक्ता डा. सुधीर नारायण सिंह को इस कार्य हेतु बोडल आफीसर मानीत किया है। नॉडल ऑफीसर डा. सिंह ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय के मार्गदर्शन में भारतीय प्रोद्योगीकीय संस्थान आईआईटी खडग़पुर ने देश में गुणवता परक पुस्तकों, शोध प्रबन्धो, मौलिक ग्रन्थो को डीजीटल स्वरूप परीवर्तीत कर देश सेवा हेतु नैशनल डीजीटल लाईब्रेरी ऑफ इण्डिया की संकल्प एवं स्वरूप को साकार किया है...