Posts

Showing posts from September 26, 2017

Engineers' Day 2017

Image
इंजीनियर्स डे पर टीआईटीएस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित भिवानी, 19सितंबर। बिरला समूह द्वारा सन 1943 से स्थापित देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान टीआईटीएस में इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में थिंक एण्ड इनोवेट कार्यक्रम ओरेटर्स द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी एवं सभी गणमान्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्था के निदेशक प्रो. डा. जी. के. त्यागी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सितंबर 1861 को मोक्ष्य मुण्डम विश्वेशवरैया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में इंजीनियर डे मनाया जाता है। विश्वेशवरैया सुयोग्य भारतीय इंजीनियर प्रख्यात वक्ता और मैसूर राज्य के दीवान थे। भारत रत्न विश्वेशवरैया का जीवन एवं कृत्य वर्तमान भविष्य के अभियांत्रिकी जगत के लिए प्रेरणाश्रोत है। तत्पश्चात मुस्कान, कुशाग्र एवं सची गर्गा ने अतीत, वर्तमान तथा भविष्य में इंजीनियरिंग जगत में तकनीकी विकास एवं संभावनाऐं पर केंद्रित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जीबीटीएल से मुख्यअतिथि शैलेंद्र पाण्डेय, सुधाकर चौ...