इंजीनियर्स डे पर टीआईटीएस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
भिवानी, 19सितंबर। बिरला समूह द्वारा सन 1943 से स्थापित देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान टीआईटीएस में इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में थिंक एण्ड इनोवेट कार्यक्रम ओरेटर्स द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी एवं सभी गणमान्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्था के निदेशक प्रो. डा. जी. के. त्यागी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सितंबर 1861 को मोक्ष्य मुण्डम विश्वेशवरैया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में इंजीनियर डे मनाया जाता है। विश्वेशवरैया सुयोग्य भारतीय इंजीनियर प्रख्यात वक्ता और मैसूर राज्य के दीवान थे। भारत रत्न विश्वेशवरैया का जीवन एवं कृत्य वर्तमान भविष्य के अभियांत्रिकी जगत के लिए प्रेरणाश्रोत है। तत्पश्चात मुस्कान, कुशाग्र एवं सची गर्गा ने अतीत, वर्तमान तथा भविष्य में इंजीनियरिंग जगत में तकनीकी विकास एवं संभावनाऐं पर केंद्रित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जीबीटीएल से मुख्यअतिथि शैलेंद्र पाण्डेय, सुधाकर चौधरी, आरके पाण्डेय, योगेश शर्मा व पुनीत कुमार जैन ने अपने औद्योगिक अनुभवों तथा वर्तमान में शैक्षणिक और औद्योगिक जगत में आई दरार को मिटाने हेतू विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उपस्थित छात्रों ने भी खुले मन से अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्रों के माध्यम से मंचासीन अतिथियों के समक्ष रखा और उनके समाधान प्राप्त किए। भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित लघुनाटिका को मृदुल, संदीप, निशम मित्तल, कुनाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सौमेन भट्टाचार्य एवं अंबिका मैदान को भी सम्मानित किया गया। सॉफट सोसाइटी के छात्रों ने रोल ऑफ इंजीनियरिंग इन टैक्सटाइल एवं गारमेंट इंडस्ट्री और इम्पोरटैंस ऑफ फैशन एण्ड अपरेल इने ओखला गारमेंट एवं टैक्सटाइल कलस्टर विषयों पर प्रस्तुति दी। संस्था की पूर्व छात्रा भूमिका बजाज ने अपने कनिष्ठ छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन हेतू प्रोत्साहित किया। औरटर्स सोसाइटी के छात्रों सची गर्गा द्वारा बनाई गई वॉल मैग्जीन तथा हिमानी द्वारा नवनिर्मित औरेस्टर्स इॅाठ इन वैबसाईट का भी शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अंत में पीयूस शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सीनियर मैनेजर एचआर सुधाकर, ए, वी. पी. से एस. के. पाण्डेय, डी.
जी. एम. से आर. के. उपाध्याय, लोजिसटिक्स एस. के. सिंह समेत समस्त स्टाफ
मौजूद था।
NON-VERBAL COMMUNICATION Non-Verbal Communication is Communication without the use of written or spoken words, like body movements, voice patterns, time, touch etc. Unlike Verbal Communication which is Conscious and Deliberate, Non-Verbal Communication is Instinctive and Spontaneous. According to Albert Mehabian : Human Messages are Conveyed by: [Verbal = 7%; Vocal = 38% and Non Verbal = 55% - 65%] This Signifies the pivotal role played by Non Verbal Communication. Non-Verbal Communication: Classifications Non-Verbal Communication may Chiefly be Categories into 04 Parts: A) Kinesics : A.i. Facial Expressions & Eye, A.ii. Gestures [Movement of Body Parts] Aiii. Postures [Posture and Body Shapes Such as Leaning Forward, Leaning Backward, Leaning Down, Nail Biting e.t.c. ] & A.iv. Physical Appearance : Clothing, Jewelry e.t.c. B. Proxemics : In Proxemics Distance Distinguishes and Decipher...
Great Books Born Out of Great Minds By Dr A. P. J. Abdul Kalam After centuries Karma Yogies like Kalam Sahab take birth to offer their Herculean services in the worship of Mother Land and die in harness. He was born on October 15, 1931. Today on the birth anniversary of Dr Kalam Sahab let us take an opportunity to have a holy dip into intellectual Gangotri emerging out of his mighty mind. Here are Key Points of his speech entitled delivered at Lucknow Literature Carnival by Bharat Ratna Dr Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam (October 15, 1931 -- July 27, 2015). His thrust areas include: 1. Reading Habits from young age and continuous acquisition of knowledge through books indeed make human beings appreciate multiple aspects of societal life and become Autonomous Learner. 2. Fostering Culture of Excellence : Excellence is never by accident. It's a process, where...
Comments
Post a Comment